Current Affairs 2020 In Hindi
today current affairs in hindi
1,
कैबिनेट ने एयर इंडिया की सहायक संधि (Subsidiary alliance) एयर को भारत और किस देश के बीच उड़ान
शुरू करने के लिए मंज़ूरी दी
उत्तर = श्रीलंका
2,
ब्रिटेन
के प्रिंस चार्ल्स ने किस देश के लिए ‘चिल्ड्रेन प्रोटेक्शन फण्ड’ लांच किया है
उत्तर = भारत
3,
केंद्र
सरकार ने जितने भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईआईटी) को राष्ट्रीय
महत्व का संस्थान (आईएनआई) का दर्जा देने को अपनी मंजूरी दे दी
उत्तर = पांच
4,
भारतीय
पैरालंपिक समिति (PCI)
का
अध्यक्ष जिसे नियुक्त किया गया है
उत्तर = दीपा मलिक
5,
रेलवे
ने किस शहर में कचरे से ऊर्जा उत्पादन करने वाले देश के पहले सरकारी संयंत्र की
स्थापना की है
उत्तर = भुवनेश्वर
6,
भारत
अंतरराष्ट्रीय बौद्धिक संपदा (आईपी) सूचकांक 2020 में फिसलकर जितने स्थान पर पहुंच गया
है
उत्तर = 40
7,
इंडिया
इंटरनेशनल सीफूड शो (India International Seafood Show) के 22वें संस्करण का आयोजन किस राज्य में
किया जा रहा है
उत्तर = केरल
8,
केंद्रीय
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 6 राज्यों के जितने थर्मल पावर प्लांटस को बंद करने की चेतावनी दी है
उत्तर = 14
9,
राष्ट्रपति
रामनाथ कोविंद ने कुष्ठ रोग के खिलाफ किये गए प्रयासों हेतु जिसे अंतरराष्ट्रीय
गांधी पुरस्कार से सम्मानित किया है
उत्तर = डॉ एन. एस धर्मशक्तु
10,
भारतीय वेटलिफ्टर राखी हलधर (64 किग्रा) निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से
काफी पीछे रहने के बावजूद सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप में जो पदक जीतने में
सफल रहीं
उत्तर = स्वर्ण पदक
11,
वह
खिलाड़ी किसने राष्ट्रीय भारतोलन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है
उत्तर = मीराबाई चानू
12,
किस
राज्य द्वारा नागरिकों को विभिन्न सरकारी सेवाएं प्रदान करने के लिए ‘जनसेवक’ नामक योजना आरंभ की गई है
उत्तर = कर्नाटक
13,
भारत
और किस देश ने अपने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने हेतु शोध और उच्च शिक्षा के
क्षेत्र में चार सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किए
उत्तर = नॉर्वे
14,
डिफेंस
एक्सपो 2020 का आयोजन किस शहर में किया जा रहा है
उत्तर = लखनऊ
15,
वह देश किसके पूर्व राष्ट्रपति डेनियल
अराप मोई का निधन हो गया
उत्तर = केन्या
16,
बॉलीवुड
की किस प्रसिद्ध अभिनेत्री को ‘किशोर कुमार सम्मान-2018’ से सम्मानित किया गया है
उत्तर = वहीदा रहमान
17,
भारत
के किस शहर को UNESCO
द्वारा
विश्व धरोहर शहर का सर्टिफिकेट दिया गया
उत्तर = जयपुर
18,
केंद्र
सरकार द्वारा गठित राम मंदिर ट्रस्ट का अध्यक्ष जिसे बनाया गया है
उत्तर = के परासरन
19,
भारत
और किस देश के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के लिए बैठक का आयोजन किया गया
उत्तर = दक्षिण कोरिया
20,
केंद्रीय
श्रम और रोज़गार मंत्रालय ने श्रमिकों व रोज़गार प्रदाताओं की शिकायतों का निवारण
करने हेतु किस नाम से एक पोर्टल लॉन्च किया है
उत्तर = संतुष्ट पोर्टल
21, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संसद
में की गई घोषणा के अनुसार राम मंदिर ट्रस्ट का नाम यह रखा गया है
उत्तर = श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र
22,
वह
देश किसने सर्वाधिक ऊंचाई वाले फैशन शो के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
उत्तर = नेपाल
23,
काला
घोड़ा कला महोत्सव,
किस
शहर में आयोजित होने वाला एक वार्षिक कला महोत्सव हैं
उत्तर = मुंबई
24,
अंतरराष्ट्रीय
प्रलय स्मरण दिवस किस दिन मनाया जाता है
उत्तर = 27 जनवरी
25,
किस
देश ने भारत, बांग्लादेश और मालदीव से आने वाले पर्यटकों
पर ‘सतत विकास टैक्स’ लगाने की घोषणा की है
उत्तर = भूटान
26, वह दक्षिण एशियाई देश किसने ‘क्लासिक स्वाइन फीवर’ को नियंत्रित करने के लिए नया टीका
विकसित किया है
उत्तर = भारत
27,
किस
अंतर्राष्ट्रीय संस्था ने आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास को एशिया-प्रशांत क्षेत्र
का सेंट्रल बैंकर ऑफ़ द इयर-2020 चुना है
उत्तर = द बैंकर
28,
विश्व
स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2040 तक निम्न तथा मध्यम आय वर्गीय देशों
में कैंसर के मामलों में जितना प्रतिशत वृद्धि हो सकती है
उत्तर = 81 प्रतिशत
29,
किस
राज्य सरकार ने बाल श्रम और मानव तस्करी के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने हेतु
मुक्ति कारवाँ (Mukti
Caravan) अभियान
को शुरू किया है
उत्तर = राजस्थान
30,
केंद्र
सरकार 2020-21 के बजट में हरित ऊर्जा उपकरणों के
आयात पर जितने प्रतिशत शुल्क लगाया है
उत्तर = 20 प्रतिशत
31,
विश्व
कैंसर दिवस किस दिन मनाया जाता है
उत्तर = 04 फरवरी
32,
भारत
और बांग्लादेश के मध्य 03
फरवरी 2020 से किस नाम से संयुक्त सैन्य अभ्यास
आरंभ हुआ है
उत्तर = संप्रीति-IX
33,
वह
संस्थान किसने ‘युवा विज्ञानी कार्यक्रम’ (युविका) के दूसरे सत्र का आरंभ किया है
उत्तर = ISRO
34,
कोरोना
वायरस के मामलों की पुष्टि के बाद भारत के किस राज्य द्वारा ‘राजकीय आपदा’ की घोषणा की गई है
उत्तर = केरल
35, किस देश में 80 ट्रिलियन घनफुट प्राकृतिक गैस का
विशाल भंडार मिला है
उत्तर = यूएई
36,
केंद्र सरकार ने नगालैंड में भारत,अमेरिका और किस देश के शोधकर्त्ताओं
द्वारा चमगादड़ और मनुष्यों पर किये गए इबोला जैसे घातक वायरस संबंधी एंटीबॉडीज़
के प्रसार से संबंधित शोध की जाँच के आदेश दिये हैंउत्तर = चीन
37,
किस
खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट 2020 में पुरुष एकल वर्ग का खिताब जीता
उत्तर = नोवाक जोकोविच
38,
वरिष्ठ
राजनयिक गोपाल बागले को किस देश में भारत का उच्चायुक्त नियुक्त किया गया
उत्तर = श्रीलंका
39,
कोल इंडिया लिमिटेड का चेयरमैन और
मैनेजिंग डायरेक्टर जिसे नियुक्त किया गया
उत्तर = प्रमोद अग्रवाल
40,
अनुभवी
राजनयिक अजय बिसारिया को किस देश में भारतीय उच्चायुक्त नियुक्त किया गया
उत्तर = कनाडा
42,
विश्व
आर्द्रभूमि दिवस (World
Wetland Day) किस
दिन मनाया जाता है
उत्तर = 02 फरवरी
43,
भारतीय
अर्थव्यवस्था को किस इंडेक्स के आधार पर मापने की मांग की गई है
उत्तर = मिज़री इंडेक्स
44,
वह राज्य सरकार किसने वर्चुअल पुलिस
स्टेशन (Virtual
Police Station) की
शुरुआत की है
उत्तर = ओडिशा
45,
केंद्रीय
जल आयोग के अनुसार,
गंगा
की सहायक नदियों के ऊपरी बहाव क्षेत्रों में स्थित 11 जल विद्युत परियोजनाओं में से जितने
जल विद्युत परियोजनाएँ पारिस्थितिक प्रवाह संबंधी मानदंडों का उल्लंघन कर रही हैं
उत्तर = 4
46,
सरकार
ने केंद्रीय बजट 2020-21 में स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी)
का बजट 540 करोड़ रुपये से बढ़ाकर करीब जितने करोड़
रुपये कर दिया है
उत्तर = 600 करोड़ रुपये
47,
किस
देश ने टिड्डियों की वजह से देश में राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की है
उत्तर = पाकिस्तान
48,
वित्त
मंत्री निर्मला सीतारमण ने वर्ष 2024 तक देश में जितने नए एयरपोर्ट बनाने की घोषणा की है
उत्तर = 100
49,
किस देश को राष्ट्रमंडल (Commonwealth) में आधिकारिक रूप से फिर से शामिल कर
लिया गया
उत्तर = मालदीव
50,
प्रसिद्ध
लेखक और साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित जसवंत सिंह कंवल का निधन हो गया. वे किस
भाषा के लेखक थे
उत्तर = पंजाबी
51,
विश्व
भर में किस दिन अंतर्राष्ट्रीय दलहन दिवस मनाया गया
उत्तर = 10 फरवरी
52, किसे FIH द्वारा 2019 की सर्वश्रेष्ठ उदीयमान महिला खिलाड़ी
चुना गया
उत्तर = लालरेम्सियामी
53,
RBI की
मौद्रिक नीति समिति ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिये अपनी अंतिम द्विमासिक नीति समीक्षा बैठक में रेपो दर को
जितने प्रतिशत पर ही बनाए रखने का निर्णय लिया है
उत्तर = 5.15 प्रतिशत
54,
पहली
बार किस पहली नॉन-इंग्लिश फिल्म को ऑस्कर 2020 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड मिला
उत्तर = पैरासाइट
55,
किस
राज्य द्वारा पेश किये गये बजट में यह घोषणा की गई कि तीन महीने में 75 यूनिट तक बिजली खपत करने वालों को
मुफ्त बिजली दी जाएगी
उत्तर = पश्चिम बंगाल
56,
सूर्य
के ध्रुवों की सबसे पहली तस्वीरें लेने के लिए 'सोलर ऑर्बिटर' अंतरिक्षयान किस देश से लॉन्च हो गया
है
उत्तर = अमेरिका
57,
किस
राज्य ने ‘मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि’ योजना लांच की है
उत्तर = हरियाणा
58,
वह
दिग्गज क्यू खिलाड़ी किसने विश्व चैंपियन पंकज आडवाणी को फाइनल में 6-2 से हराकर राष्ट्रीय स्नूकर चैंपियनशिप
जीत ली
उत्तर = आदित्य मेहता
59,
किस
राज्य सरकार द्वारा सीएफएल और फिलामेंट बल्ब की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध
लगाने की घोषणा की गई है
उत्तर = केरल
60,
भारत
और इंग्लैंड के बीच किस नाम से 13 फरवरी 2020 से
संयुक्त युद्धाभ्यास आरंभ किया जायेगा
उत्तर = अजेय वारियर
हमारे गुरुदेव हैं जो करेंट अफेयर्स और जनरल नॉलेज से जुड़ी बहुत ही अच्छा जानकारी प्रदान करते हैं। आप जरूर इस साइट को विजिट करके आप अपना GK लेवल बड़ा सकते हैं करंट अफेयर्स प्रश्नावली ,,,,,,,,,
नोट = इसमें कुछ त्रुटी हो तो जरूर बताएं ताकि हम उसमे सुधार कर सकें धन्यवाद।
Related Posts
- Current Affairs 2020 in Hindi | करंट अफेयर्स प्रश्नावली 2020 | Gktoday Hindi
- Current Gk In Hindi 2020 l करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर l Current Affairs In Hindi 2020
- Daily Current Affairs In Hindi December 2019 l Daily Gk l करंट अफेयर्स हिन्दी प्रश्नोत्तरी
- Talent Daily Current Affairs l Daily Current Affairs Talent l Current Affairs November 2019
- Vision IAS Daily Current Affairs l हिंदी करंट अफेयर्स इन इंडिया l Daily Gk
Social Plugin