करंट अफेयर्स दिसम्बर 2019 l सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर
1, वैश्विक राजनयिक सूचकांक 2019 में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ
है
उत्तर = 12वां
2, केन्द्रीय महिला व बाल विकास मंत्रालय
ने किस केन्द्रीय मंत्रालय के साथ मिलकर नेशनल आर्गेनिक फेस्टिवल ऑफ़ वीमेन
इंटरप्रेन्योर्स का आयोजन करने का निर्णय लिया है
उत्तर = केन्द्रीय खाद्य
प्रसंस्करण मंत्रालय
3, भारतीय रिजर्व बैंक ने भारत सरकार की
सहमति से किन देशों के लिए 2019-2022 के लिए मुद्रा स्वैप व्यवस्था संबंधी एक संशोधित रूपरेखा तैयार करने
का निर्णय लिया है
उत्तर = सार्क
4, किस राज्य सरकार ने एक वर्ष के लिए
राज्य में गुटखा और पान मसाले पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है
उत्तर = असम
5, चि-फंड संशोधन विधेयक 2019 के तहत चिट-फंड की सीमा व्यक्ति विशेष
के लिए बढ़ाकर कितने कर दी गई है
उत्तर = 3 लाख
6, किस IIT ने गाँधीपीडिया का निर्माण करने का
निर्णय लिया है
उत्तर = IIT खड़गपुर
7, अब्दुल्ला यामीन जिन्हें मनी
लाॅन्ड्रिंग के लिए 5
साल की जेल की सजा मिली है, ये
किस देश के पूर्व राष्ट्रपति हैं
उत्तर = मालदीव
8, किस देश को पहली बार यूनेस्को की विश्व
धरोहर समिति के लिए चुना गया
उत्तर सऊदी अरब
9, विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी ने किस देश
को चार साल के लिए सभी खेलों से प्रतिबंधित करने का प्रस्ताव दिया है
उत्तर = रूस
10, किस राज्य की सरकार ने जनता को अपराधों
के प्रति सचेत करने के लिए प्रोजेक्ट शक्ति शुरू करने का निर्णय लिया है
उत्तर = मध्य प्रदेश
Related posts
Social Plugin