Current Affairs 2020 In Hindi l करंट अफेयर्स इन इंडिया l करंट अफेयर्स प्रश्नावली 2019
Current Affairs 2020 In Hindi Question Answer l Current Affairs In Hindi 2020
1, किस देश के म्यूजियम में भगवान बुद्ध
के सिर की एक दुर्लभ मूर्ति लगाई गई है?
उत्तर = पाकिस्तान
2, कौन सा देश जी-20 की मेजबानी करने वाला
अरब जगत का पहला देश बन गया है?
उत्तर = सऊदी अरब
3, सब लेफ्टिनेंट शिवांगी स्वरूप हाल ही
में भारतीय नौसेना की महिला पायलट बन गई हैं?
उत्तर = पहली
4, सरकार ने भारतीय सिविल लेखा सेवा
अधिकारी को नया महालेखा नियंत्रक नियुक्त किया है?
उत्तर = सोमा रॉय बर्मन
5, 3 दिसम्बर को प्रतिवर्ष विश्वभर में
कौन सा दिवस मनाया जाता है?
उत्तर = विश्व विकलांग दिवस
6, सरकार ने नियमित टीकाकरण से छूटे
बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए किस कार्यक्रम की शुरुआत की है?
उत्तर = मिशन इन्द्रधनुष 2.0
7, कौन न्यूजीलैंड की सरजमीं पर टेस्ट मैच में दोहरा शतक बनाने वाला
पहला कप्तान बन गए हैं?
उत्तर = जो रूट
8, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस वर्ष 2019 में टेस्ट क्रिकेट
में कितने विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं?
उत्तर = 50 विकेट
9, हाल ही में जारी सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले दुनिया के 20
प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति की सूची में किसे पहला स्थान मिला है?
उत्तर = ली सियन लूंग
10, केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने हज 2020
के लिए किस देश के साथ द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए है?
उत्तर = सऊदी अरब
11, किसने हाल ही में 24वें महालेखा
नियंत्रक के रूप में कार्यभार संभाला है
उत्तर = सोमा रॉय
12, नेशनल स्टैटस्टिकल आफिस द्वारा जारी
आंकड़ों के अनुसार, जुलाई सिंतबर 2019 में भारत की जीडीपी ग्रोथ कितने प्रतिशत थी
उत्तर = 4.5 प्रतिशत
13, नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों को
जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए सरकार द्वारा कौन-सा कार्यक्रम आरंभ किया गया
है
उत्तर = मिशन इन्द्रधनुष 2.0
14, किस दिन अंतर्राष्ट्रीय दासता उन्मूलन
दिवस मनाया जाता है
उत्तर = 02 दिसंबर
15, भारत के किस शहर में संयुक्त् राष्ट्र
विकास कार्यक्रम ने एक एक्सलेरेटर प्रयोगशाला की स्थापना की है
उत्तर = नई दिल्ली
16, शिस्तुरा सिंग्काई किस प्रकार की
प्रजाति का वैज्ञानिक नाम है
उत्तर = मछली
17, भारतीय महिला संघ(IWA)
ने हाल ही में किस देश को दो इलेट्रिक
वाहन भेंट किये हैं
उत्तर = नेपाल
18, किस राज्य में जल्द ही यात्री बस टिकट
खरीदने के लिए अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर पाएंगे
उत्तर = उत्तर प्रदेश
19, भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा जननायक
जनता पार्टी को किस राज्य का राज्य दल का दर्जा दिया गया है
उत्तर = हरियाणा
20, वह देश जो ‘मोबाईल ट्रैकिंग कैमरा’
लगाने वाला विश्व का पहला देश बन गया
है
उत्तर = ऑस्ट्रेलिया
21, वह फुटबॉल खिलाड़ी किस ने हाल ही में ‘बैलन डी ऑर’ पुरस्कार जीता है
उत्तर = लियोनेल मेसी
22, पुस्तक अर्ली इंडियंस: द स्टोरी ऑफ़ आवर
एंसेस्टर्स एंड वेयर वी कम फ्रॉम के लेखक हैं जिन्होंने हाल ही में शक्ति भट्ट
फर्स्ट बुक प्राइज़ जीता है
उत्तर = टोनी जोसेफ
23, चीन की सिचुआन एयरलाइन ने हाल ही में किस
देश के लिए मालवाहक विमान सेवा शुरू की है
उत्तर = भारत
24, रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने 2019-20 के
लिए भारत की विकास दर के अनुमान को 6.3 फीसदी से घटाकर जितने फीसदी किया है
उत्तर = 5.1 फीसदी
25, वह देश किस ने हाल ही में अमेरिकी सेना
और गैर सरकारी संगठनों पर प्रतिबंध लगाने का घोषणा किया है
उत्तर = चीन
26,
विश्व विकलांगता दिवस किस दिन मनाया
जाता है
उत्तर = 03 दिसंबर
27, किस भारतीय मूल के इंजिनियर की जानकारी
के आधार पर हाल ही में नासा ने चंद्रमा की सतह पर विक्रम लैंडर का पता लगाया है
उत्तर = शनमुग सुब्रमण्यन
28,
किसे हाल ही में मॉरिशस के राष्ट्रपति
के रूप में चुना गया है
उत्तर = पृथ्वीराज सिंह रूपन
- Daily Current Affairs In Hindi December 2019 l Daily Gk l करंट अफेयर्स हिन्दी प्रश्नोत्तरी
- Talent Daily Current Affairs l Daily Current Affairs Talent l Current Affairs November 2019
- Vision IAS Daily Current Affairs l हिंदी करंट अफेयर्स इन इंडिया l Daily Gk
- Current Gk 2020 in Hindi l जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर 2020 l Gk 2020 Hindi
- MPPSC l Gk Quiz l General Knowledge Quiz l 100 Easy General Knowledge Questions And Answers
- रेलवे सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर हिन्दी प्रश्नोत्तरी l Railway Group D Gk Question 2020 l RRB Gk
- UPSC Current Affairs in Hindi ll IAS Gk ll UPSC Gk in Hindi ll Gk for IAS Exam
- Gk Questions for SSC ll GS for SSC CGL ll General Awareness for SSC CGL
- Current National and International Important Events ll प्रमुख राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय दिवस PDF
- भारतीय इतिहास की 101 महत्त्वपूर्ण तिथियाँ ll Important Dates and Events in Indian Modern History
Social Plugin