Type Here to Get Search Results !

Vision IAS Daily Current Affairs : हिंदी करंट अफेयर्स इन इंडिया - Daily Gk

 Daily Current Affairs l Daily Current Affairs for ias l Today Current Affairs

 
Vision IAS Daily Current Affairs l हिंदी करंट अफेयर्स इन इंडिया l Daily Gk


Talent Daily Current Affairs l करंट अफेयर्स इन हिंदी l हिंदी करंट अफेयर्स इन इंडिया

1, इसरो द्वारा प्रक्षेपित किये गये भारतीय निगरानी सैटेलाइट कार्टोसैट-3 को किस लॉन्च व्हीकल द्वारा लॉन्च किया गया है
उत्तर  =  पीएसएलवी-सी-47

2,मा गृधः कस्यस्विद्धनम्किसका आदर्श वाक्य (motto) है जिसे जारी किया गया है
उत्तर  =  लोकपाल

3, सुधीर धर कौन थे जिनका निधन हो गया है
उत्तर  =  कार्टूनिस्ट

4, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के एक अध्ययन के अनुसार, किस देश के किशोर अन्य देशों के किशोरों की तुलना में अधिक सक्रिय हैं
उत्तर  =  भारत

5, किस देश ने हांगकांग के मुद्दे पर अमेरिकी राजदूत को तलब किया
उत्तर  =  चीन

6, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने युद्ध में शहीद होने वाले सैनिकों के परिजनों को सरकारी आवास में जितने साल तक रहने की अनुमति देने वाले प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है
उत्तर  =  एक साल

7, किस देश में ब्यूबोनिक प्लेग (Bubonic Plague) के कुछ मामले सामने आए हैं
उत्तर  =  चीन

8, किस  देश के द्वारा भारत को अपने हवाई क्षेत्र के उपयोग से इनकार करने के मामले को भारत सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन के समक्ष उठाया है
उत्तर  =  पाकिस्तान

9, पाकिस्तान सेना के प्रमुख का यह नाम है जिनके कार्यकाल विस्तार की अधिसूचना को पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट द्वारा निलंबित कर दिया गया है
उत्तर  =  कमर जावेद बाजवा

10, साल 2020 में आयोजित होने वाले नौसैनिक अभ्यास मिलनकी मेज़बानी जो देश करेगा
उत्तर  =  भारत

11, केंद्र सरकार ने किस  राज्य में प्रस्तावित 3097 मेगावाट की एटालिन परियोजना के कारण जैव विविधता पर पड़ने वाले प्रभाव के अध्ययन की अनुशंसा की है
उत्तर  =  अरुणाचल प्रदेश


12, केंद्र सरकार ने किस  देश में आयोजित होने वाले संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के बारे में भारतीय रुख को मंजूरी दी
उत्तर  =  स्पेन

13, किस  पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर को उत्तरी श्रीलंका प्रांत का गवर्नर बनाया गया है
उत्तर  =  मुथैया मुरलीधरन

14, जिसे भारत में जापान का राजदूत नियुक्त किया गया है
उत्तर  =  - सातोशी सुजुकी

15, केंद्र सरकार ने मानव तस्करी रोकने हेतु भारत और किस  देश के बीच द्विपक्षीय सहयोग पर समझौता ज्ञापन (एमओयू) को मंजूरी प्रदान कर दी
उत्तर  =  म्यांमार

16, संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार किस  वर्ष तक पृथ्वी का तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस बढ़ने के आसार जताए गये हैं
उत्तर  =  2100

17,  दमन दीव तथा दादरा और नगर हवेली के एकीकरण के पश्चात भारत में कुल जितने केंद्र शासित प्रदेश हो गये हैं
उत्तर  =  8

18,केंद्र सरकार ने 15वें वित्त आयोग का कार्यकाल एक साल बढ़ाकर जितने तारीख तक कर दिया है
उत्तर  =  30 अक्टूबर 2020

19, किस  देश के राष्ट्रपति ने हांगकांग में लोकतंत्र की मांग हेतु चल रहे प्रदर्शनों का समर्थन करने संबंधी एक विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिए हैं
उत्तर  =  अमेरिका