Current Affairs Quiz in Hindi l Current Gk 2019 l हिन्दी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
1, हॉन्गकॉन्ग
यूनिवर्सिटी के अध्ययन के मुताबिक, रात
में जितने घंटे से कम नींद लेने के कारण डीएनए को नुकसान होने के साथसाथ शरीर में
डीएनए रिपेयर की क्षमता भी प्रभावित हो सकती है
उत्तर = सात घंटे
2, ग्लोबल इकोलॉजी ऐंड बायोजियोग्राफी में
छपे अध्ययन के मुताबिक, पृथ्वी
पर जितने प्रतिशत कशेरुकी जीवों (स्तनधारी, उभयचर और सरीसृप) की मौत के लिए इंसान
सीधे तौर पर ज़िम्मेदार हैं
उत्तर = 28 प्रतिशत
3, नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की
रिपोर्ट के मुताबिक, वह
मंत्रालय किसने वित्त वर्ष 201718 के दौरान संसद की पूर्वानुमति के बिना 1,156.80 करोड़ रुपये अधिक खर्च किए हैं
उत्तर = वित्त मंत्रालय
4, वैज्ञानिकों के अनुसार, जलवायु परिवर्तन और समुद्री जलस्तर
बढ़ने के कारण किस वर्ष तक बंगाल टाइगर का आखिरी तटीय गढ़ 'सुंदरवन' नष्ट हो सकता है
उत्तर = वर्ष 2070
5, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने विभिन्न बैंकिंग नियमों का उल्लंघन
करने पर इलाहाबाद बैंक, बैंक
ऑफ महाराष्ट्र,
एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक
समेत जितने बैंकों पर जुर्माना लगाया है
उत्तर = सात
6, वह स्थान जहां वस्त्र मंत्रालय द्वारा हितधारकों
के लिय आउटरीच’
कार्यक्रम का आयोजन किया गया
उत्तर = नई दिल्ली
7, वह स्थान जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज
तथा 510 बिस्तर वाला अस्पताल देश को समर्पित
किया
उत्तर = फरीदाबाद
8, वह संस्थान किसके द्वारा नई दिल्ली में विश्व सतत् विकास शिखर
सम्मेलन2019 का आयोजन किया जा रहा है
उत्तर = नई दिल्ली
9, इन्हें अफ़्रीकी संघ का अध्यक्ष बनाया
गया है
उत्तर = अब्देल फतह अलसीसी
10, वह विधानसभा किसने संशोधन
विधेयकों द्वारा पंचायतीराज और स्थानीय निकायों के चुनाव लड़ने के लिए शैक्षणिक
योग्यता की अनिवार्यता खत्म कर दी है
उत्तर = राजस्थान
11, वह राज्य सरकार किसने गोधरा में ट्रेन जलाए जाने की 2002 की घटना में मरने वाले 52 लोगों के परिजनों को 55 लाख रुपये मुआवज़ा देने का घोषणा किया
है
उत्तर = गुजरात सरकार
13, वह देश किसके वैज्ञानिकों ने पहला ऐसा रोबोट बनाने का दावा किया है
जो बिना जीपीएस इस्तेमाल किए आसपास के वातावरण का निरीक्षण कर अपने बेस पर लौट
सकता ह
उत्तर = फ्रांस
14, अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने बताया है कि वह ब्रह्मांड की उत्पति
और विकास का पता लगाने हेतु 'SPHEREx' मिशन के तहत नया स्पेस टेलीस्कोप किस वर्ष तक लॉन्च कर सकती है
उत्तर = वर्ष 2023
15, केंद्र सरकार ने नकदी संकट से जूझ रही एअर इंडिया की ग्राउंड
हैंडलिंग कंपनी 'एअर
इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज़' (एआईएटीएसएल)
में जितने प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की पेशकश की है
उत्तर = 100 प्रतिशत
16, भारत ने पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर आत्मघाती आतंकी हमले के
विरोध किस देश से मोस्ट फेवर्ड नेशन (एमएफएन) का दर्जा वापस लेने की घोषणा की है
उत्तर = पाकिस्तान
17, राष्ट्रीय न्यूनतम मजदूरी पर विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट में न्यूनतम
मजदूरी जितना रखने के लिए सुझाव दिया गया है
उत्तर = 9750 रुपये
18, किसने पूर्वी नौसेना कमान के चीफ ऑफ स्टाफ का पदभार संभाला
उत्तर = वाइस एडमिरल एस.एन.
घोरमाड़े
19, प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना 15 फरवरी 2019 से लागू हो गई है. इसके तहत जितने
रुपये मासिक पेंशन देने का प्रावधान किया गया है
उत्तर = 3,000 रुपये
20, किस
अंतरराष्ट्रीय संस्था द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के बिहार, बंगाल और राजस्थान राज्यों में आज भी बाल विवाह की कुप्रथा मौजूद है
उत्तर = यूनिसेफ
21, नासा के मुताबिक, मंगल
ग्रह पर उसका ऑपरच्यूनिटी रोवर मिशन जितने वर्ष बाद निष्क्रिय हो गया है
उत्तर = 15 वर्ष
22, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 12 फरवरी 2019 को संसद के केंद्रीय भारत के किस
पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र का अनावरण किया
उत्तर = अटल बिहारी वाजपेयी
23, नासा के एक ताजा अध्ययन में आम अवधारणा के विपरीत यह पाया गया है कि
भारत और वह देश जो पेड़ लगाने के मामले में विश्व में सबसे आगे हैं
उत्तर = चीन
24, प्रसिद्ध
भारतीय इतिहासकार संजय सुब्रमण्यम को किस देश का प्रतिष्ठित पुरस्कार डैन डेविड
पुरस्कार प्रदान किया गया
उत्तर = इजराइल
25, केंद्र
सरकार ने रेलवे सेवा के किस सेवानिवृत्त अधिकारी को दोबारा सार्वजनिक विमानन कंपनी
एअर इंडिया का चेयरमैन व एमडी (सीएमडी) नियुक्त किया है
उत्तर = अश्वनी लोहानी
26, एनआरआई (अनिवासी भारतीय) विवाह पंजीकरण विधेयक, 2019 के अनुसार किसी अनिवासी भारतीय को
इतने दिन के भीतर शादी का पंजीकरण कराना अनिवार्य है
उत्तर = 30 दिन
27, केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने किस देश के साथ भारत के बाह्य अंतरिक्ष के
शांतिपूर्ण उपयोग के क्षेत्र में सहयोग के लिए सहमति पत्र को मंजूरी प्रदान की है
उत्तर = फ़िनलैंड
28, वह
स्थान जहां दक्षिणपूर्व एशिया का पहला प्रोटोन कैंसर ट्रीटमेंट सेंटर आरंभ किया
गया है
उत्तर = चेन्नई
29, सुप्रीम कोर्ट के वह जस्टिस जिन्होंने आईएएस अधिकारियों की पोस्टिंग
और ट्रांसफर का अधिकार एलजी को दिए जाने की राय व्यक्त की ह
उत्तर = जस्टिस ए. के. सीकरी
30, वह राज्य जहां गुर्जरों को 5% आरक्षण दिए जाने के प्रस्ताव को
मंजूरी प्रदान की है
उत्तर = राजस्थान
31, हॉन्गकॉन्ग यूनिवर्सिटी के अध्ययन के मुताबिक, रात में जितने घंटे से कम नींद लेने के
कारण डीएनए को नुकसान होने के साथसाथ शरीर में डीएनए रिपेयर की क्षमता भी प्रभावित
हो सकती है
उत्तर = सात घंटे
32, ग्लोबल इकोलॉजी ऐंड बायोजियोग्राफी में छपे अध्ययन के मुताबिक, पृथ्वी पर जितने प्रतिशत कशेरुकी जीवों
(स्तनधारी, उभयचर और सरीसृप) की मौत के लिए इंसान
सीधे तौर पर ज़िम्मेदार हैं
उत्तर = 28 प्रतिशत
33, नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट के मुताबिक, वह मंत्रालय किसने वित्त वर्ष 201718 के दौरान संसद की पूर्वानुमति के बिना
1,156.80 करोड़ रुपये अधिक खर्च किए हैं
उत्तर = वित्त मंत्रालय
34, वैज्ञानिकों के अनुसार, जलवायु परिवर्तन और
समुद्री जलस्तर बढ़ने के कारण किस वर्ष तक बंगाल टाइगर का आखिरी तटीय गढ़ 'सुंदरवन' नष्ट हो सकता है
उत्तर = वर्ष 2070
35, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने विभिन्न बैंकिंग नियमों का उल्लंघन
करने पर इलाहाबाद बैंक, बैंक
ऑफ महाराष्ट्र,
एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक
समेत जितने बैंकों पर जुर्माना लगाया है
उत्तर = सात
36, वह स्थान जहां वस्त्र मंत्रालय द्वारा हितधारकों के लिय आउटरीच’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया
उत्तर = नई दिल्ली
37, वह स्थान जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज
तथा 510 बिस्तर वाला अस्पताल देश को समर्पित
किया
उत्तर = फरीदाबाद
38, वह संस्थान किसके द्वारा नई दिल्ली में विश्व सतत् विकास शिखर
सम्मेलन2019 का आयोजन किया जा रहा है
उत्तर = नई दिल्ली
39, इन्हें
अफ़्रीकी संघ का अध्यक्ष बनाया गया है
उत्तर = अब्देल फतह अलसीसी
40, वह विधानसभा किसने संशोधन विधेयकों द्वारा पंचायतीराज और स्थानीय
निकायों के चुनाव लड़ने के लिए शैक्षणिक योग्यता की अनिवार्यता खत्म कर दी है
उत्तर = राजस्थान
41, वह राज्य जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ शक्ति2019 कार्यक्रम में भाग लिया और स्वच्छ
शक्ति पुरस्कार प्रदान किये
उत्तर = हरियाणा
42, वह
सरकारी इमारत जहां पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की आदमकद ऑयल
पेंटिंग का अनावरण किया गया
उत्तर = संसद का केन्द्रीय कक्ष
43, वह देश किसके द्वारा प्रत्येक वर्ष 20,000 पाकिस्तानी छात्रों को स्कॉलरशिप दिये
जाने की घोषणा की गई है
उत्तर = चीन
44, वह
राज्य किसने आगामी वित्त वर्ष में राज्य के 60 लाख बीपीएल परिवारों को 2,000 रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की
है
उत्तर = तमिलनाडु
45, वह स्थान जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्षयपात्र फाउंडेशन के
तहत 300 करोड़वीं थाली में खाना परोसा
उत्तर = वृंदावन
46, इन्हें सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक का कार्यकारी निदेशक बनाया
गया है
उत्तर = मणिमेखलई ए.
47, वह भारतीय इतिहासकार जिसे इज़राइल के प्रसिद्ध डेन डेविड पुरस्कार के
लिए चुना गया है
उत्तर = संजय सुब्रमण्यम
48, भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने केंद्र सरकार को जितने हजार करोड़
रुपये का अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की है
उत्तर = 28,000 करोड़ रुपये
49, पाकिस्तान
ने दो दिवसीय यात्रा पर आए किस देश के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को देश के
सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'निशानएपाकिस्तान' से नवाज़ा है
उत्तर = सऊदी अरब
50, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) ने वित्त
वर्ष 201920 में किस देश से रोज़ाना 60,000 बैरल कच्चा तेल खरीदने के लिए 10,715 करोड़ रुपये के वार्षिक अनुबंध पर
हस्ताक्षर किया है
उत्तर = अमेरिका
- Current Gk in hindi l Gk Question Answer in Hindi 2019 l सामान्य ज्ञान 2019 हिंदी
- Monthly Current Affairs November 2019 ll करंट अफेयर्स प्रश्नावली 2019 ll Daily Current Affairs
- UPSC Current Affairs in Hindi ll IAS Gk ll UPSC Gk in Hindi ll Gk for IAS Exam
- Gk Questions for SSC ll GS for SSC CGL ll General Awareness for SSC CGL
- रेलवे सामान्य ज्ञान 2019 PDF ll भारतीय रेलवे सामान्य ज्ञान 2019 ll RRB NTPC रेलवे जीके 2019
- Current National and International Important Events ll प्रमुख राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय दिवस PDF
Social Plugin