Q : किस आईआईटी के इंडस्ट्रियल डिज़ाइन सेंटर ने एक पोर्टेबल यूवी सैनिटाइज़र विकसित किया है जो वॉलेट, पर्स एवं अन्य छोटी वस्तुओं को जीवाणुरहित बना सकता हैउत्तर = आईआईटी बॉम्बेQ : किस देश में ‘मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी’ के शोधकर्त्ताओं द्वारा किये गए एक अध्ययन के अनुसार मानसून के समय में COVID - 19 का प्रभाव कम हो सकता हैउत्तर = अमेरिकाQ : केंद्र सरकार के अनुसार जम्मू कश्मीर में जितने साल से रहने वाले नागरिक डोमिसाइल के हकदार होंगेउत्तर = 15 सालQ : ऑटिज्म जागरूकता दिवस प्रतिवर्ष किस दिन मनाया जाता हैउत्तर = 02 अप्रैलQ : वह संस्था किसने भारत में सौर ऊर्जा के माध्यम से बिजली उत्पादन के कारोबार में अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और टोटल एस.ए.के बीच संयुक्त उद्यम के गठन को मंजूरी दे दी हैउत्तर = भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोगQ : केंद्र सरकार ने कोविड -19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर मनरेगा मजदूरी में औसतन जितने रुपये की वृद्धि की हैउत्तर = 20 रुपयेQ : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद किस देश की पार्टियों से कोरोना वायरस महामारी से निपटने और पूरे देश में मानवीय सहायता सुनिश्चित करने के वास्ते तत्काल संघर्ष विराम का आग्रह कियाउत्तर = अफगानिस्तानQ : वह क्रिकेट बोर्ड किस कोविड - 19 महामारी से पड़ने वाले वित्तीय प्रभाव का सामना करने के लिये छह करोड़ दस लाख पौंड के वित्तीय पैकेज की घोषणा की हैउत्तर = इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्डQ : हाल केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र (NSC) की दर को 7.9 प्रतिशत से घटाकर जितना प्रतिशत कर दिया हैउत्तर = 6.8 प्रतिशतQ : किस राज्य सरकार ने COVID - 19 रोगियों के लिए नेवी द्वारा विकसित मल्टी फीड ऑक्सीजन मैनीफोल्ड (MOM) खरीदने का निर्णय लिया हैउत्तर = आंध्र प्रदेशQ : एशियाई विकास बैंक (एडीबी) अनुमान जताया है कि वित्त वर्ष 2021 में भारत की आर्थिक विकास दर घटकर जितने फीसदी रह सकती हैउत्तर = चार फीसदीQ : केंद्रीय वित्त मंत्रालय के आँकड़ों के अनुसार, मार्च 2019 की तुलना में मार्च 2020 के सकल जीएसटी राजस्व (Gross GST Revenue) में जितने प्रतिशत की कमी दर्ज की गईउत्तर = 8 प्रतिशतQ : भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, COVID - 19 की जितने अर्द्ध उप प्रजातियाँ भारत में प्रसारित हो रही हैंउत्तर = तीनQ : किस संस्था ने देश में बढ़ते कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए अत्याधुनिक मास्क, सैनिटाइजर से लेकर 'बायो सूट' तैयार किया हैउत्तर = डीआरडीओQ : केंद्र सरकार के आदेश के अनुसार महिलाओं के जनधन खाते में तीन महीने तक हर महीने जितने रुपये की राशि मदद में दी जाएगीउत्तर = 500 रुपयेQ : वह संस्था किसने कोरोना वायरस से निपटने में 25 देशों की मदद के लिए 14,448 करोड़ का आपात फंड जारी करने की अनुमति दी हैउत्तर = विश्व बैंकQ : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट पार्टी की उम्मीदवारी की दावेदारी में आगे चल रहे जो बाइडेन ने कहा कि कोरोना वायरस संकट का सामना कर रहे किस देश को प्रतिबंधों से राहत दी जाएउत्तर = ईरान
Q : केंद्र सरकार ने COVID - 19 के मामलों को ट्रैक करने हेतु किस नाम से एक एप लॉन्च किया हैउत्तर = आरोग्य सेतुQ : वह संस्था किसके मुताबिक, कोरोनावायरस (COVID - 19) महामारी के कारण वर्ष 2020 में वैश्विक अर्थव्यवस्था तकरीबन एक प्रतिशत तक कम हो सकती हैउत्तर = संयुक्त राष्ट्रQ : वह राज्य सरकार किस यूनिसेफ के साथ मिलकर ‘मो प्रतिवा’ कार्यक्रम शुरू किया हैउत्तर = ओडिशाQ : किस दिवंगत खिलाड़ी को अमेरिका में नाइस्मिथ मेमोरियल बास्केटबॉल हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गयाउत्तर = कोबे ब्रायंटQ : फीफा किस देश में होने वाले अंडर - 17 महिला वर्ल्ड कप टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया हैउत्तर = भारतQ : वह देश जो एशियाई युवा खेल 2021 की मेजबानी करेगाउत्तर = चीनQ : भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया विश्व कुश्ती चैंपियनशिप की नवीनतम रैंकिंग में जितने स्थान पर बरकरार हैउत्तर = दूसराQ : किस भाषा के मशहूर संगीतकार एमके अर्जुन का कोची के पल्लुरूथी में स्थित आवास पर निधन हो गयाउत्तर = मलयालमQ : सिविल सेवाओं के अधिकारियों ने कोरोना वायरस महामारी के विरुद्ध सरकारी प्रयासों को अपना समर्थन देने के लिये किस नाम से एक विशेष पहल का शुभारंभ किया हैउत्तर = करुनाQ : भारतीय रेलवे ने देश में कोरोना वायरस (COVID - 19) के बढ़ते प्रकोप के बीच किस नाम से काफी सस्ता वेंटिलेटर तैयार किया हैउत्तर = जीवनQ : वह फिल्म इंडस्ट्री किसके प्रसिद्ध कॉमेडियन बुलेट प्रकाश का निधन हो गया हैउत्तर = कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्रीQ : वह देश किसके पूर्व टेस्ट स्पिनर स्टीफन ओकीफी ने अगले घरेलू सत्र के लिये न्यू साउथ वेल्स की अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची से हटाये जाने के बाद प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास ले लियाउत्तर = ऑस्ट्रेलिया• कोरोना वायरस के संक्रमण के इलाज में चिकित्साकर्मियों के इस्तेमाल में आने वाले निजी सुरक्षा उपकरणों (पीपीई) की 1.7 लाख किट किस देश से भारत को मिल गईउत्तर = चीनQ : किस देश में एक बाघिन नादिया में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने देशभर के चिड़ियाघरों के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैंउत्तर = अमेरिकाQ : कैबिनेट ने कोरोना वायरस संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जितने साल के लिए सांसद निधि को स्थगित करने का निर्णय लिया हैउत्तर = दो सालQ : केंद्र सरकार ने किस योजना के तहत कोरोना वायरस का मुफ्त परीक्षण और उपचार प्रदान करने का निर्णय लिया हैउत्तर = आयुष्मान भारत योजना
हमारे गुरुदेव हैं जो करेंट अफेयर्स और जनरल नॉलेज से जुड़ी बहुत ही अच्छा जानकारी प्रदान करते हैं। आप जरूर इस साइट को विजिट करके आप अपना GK लेवल बड़ा सकते हैं general knowledge 2020 in hindi
नोट = इसमें कुछ त्रुटी हो तो जरूर बताएं ताकि हम उसमे सुधार कर सकें धन्यवाद।
Related Posts
Social Plugin