Current Gk in Hindi Question Answer 2020 l Current Gk in Hindi Today
जनरल नॉलेज प्रश्न उत्तर 2020 l सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर
1, भारत ने संयुक्त राष्ट्र की महासभा में जिस देश के साइबर अपराध संबंधी प्रस्ताव का समर्थन किया
उत्तर = रूस
2, भारत और जिस देश ने अपने द्विपक्षीय प्रत्यर्पण संधि के
अनुमोदन पत्र का आदान-प्रदान किया है जिससे दोनों देशों के संबंध और मजबूत होंगे
उत्तर = अफगानिस्तान
3, भारत में प्रतिवर्ष संविधान दिवस जिस दिन मनाया जाता है
उत्तर = 26 नवंबर
4, जिस देश में मौजूद ‘फ्लोटिंग स्कूल प्रोजेक्ट’ को हाल ही में आगा खां आर्किटेक्चर अवार्ड से सम्मानित किया गया
उत्तर = बांग्लादेश
5, जिस राज्य में मौजूद गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान को
टाइगर रिजर्व बनाये जाने की घोषणा की गई है
उत्तर = छत्तीसगढ़
6, भारत में राष्ट्रीय दुग्ध दिवस जिस दिन मनाया जाता है
उत्तर = 26 नवंबर
7, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बेमौसम
बारिश से प्रभावित किसानों हेतु राज्य आकस्मिक निधि से जितने करोड़ रुपये की
सहायता को मंज़ूरी दी
उत्तर = 5,380 करोड़ रुपये
8, इन्हें वर्ष 2019 का अंतर्राष्ट्रीय बाल शांति पुरस्कार प्रदान किया गया है
उत्तर = ग्रेटा
थनबर्ग
9, वह खिलाड़ी जिन्होंने स्कॉटिश ओपन 2019 का पुरुष एकल खिताब जीता है
उत्तर = लक्ष्य
सेन
10, वह राज्य जिसने हाल ही में फाइलेरिया के उन्मूलन के लिए
तीन सप्ताह का एक विशेष अभियान आरम्भ किया है
उत्तर = उत्तर
प्रदेश
11, स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों को स्वास्थ्यप्रद भोजन
विकल्पों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से इस नाम से अभियान आरंभ किया है
उत्तर = ईट
राइट अभियान
12, वह राज्य जिसने हाल ही में खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी में
5 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने की घोषणा की
उत्तर = मध्य
प्रदेश
13, वह राज्य जहां संगाई उत्सव मनाया जाता है
उत्तर = मणिपुर
14, वह महिला खिलाड़ी जिसको ‘वर्ल्ड एथलीट ऑफ़ द इयर 2019’ ख़िताब से सम्मानित किया गया है
उत्तर = दलिला
मुहम्मद
15, वह शहर जिसके द्वारा वर्ष 2020 से सर्कस में जंगली जानवरों के उपयोग पर पूरी तरह पाबंदी लगाए जाने की घोषणा
की गई है
उत्तर = पेरिस
16, वह स्थान जहां पाए जाने वाले दो सींग वाले अंतिम गैंडे की
हाल ही में मृत्यु हो गई है
उत्तर = सुमात्रा
17, वह क्रिकेट अंपायर जिसके द्वारा लिखित पुस्तक ‘Finding the Gaps’ का हाल ही में विमोचन किया गया
उत्तर = साइमन
टॉफेल
Social Plugin